Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

महफिलों में सजदे


महफिलों में सजदे जो तुम्हारी निगाहों के हुए। 
ना पूछिये किस कदर सितम मुझे पे हुए।

कहने को तो शायद मेरी ही मंजिल थी तुम ।
मगर बदली तुम्हारी अदाओं ने फासले ओर बड़ा दिए।

गैरों की तारीफ-ए-जिक्र पर मुस्कुराए तुम।
मेरी हर बात पर शिकवे तुमने कई हज़ार किए।

मुबारक तुम्हें तुम्हारी आबाद दुनियाँ की तमाम खुशियाँ ।
मुझे तो मेरे गम-ए-हिज्राँ ने आसरे कई दिए।

वो सहारा वो तसवुर अपना मोड़ कर ले जाओ।
ले जाओ वो हर ख्वाब-ओ-ख्वाहिश जो तुम दे कर गए।

अब यह बर्बाद आशियाँ मेरा बर्बाद ही रहने दो।
जलने दो उन जख्मो को जो तुम मुझे दे कर गए।

No comments:

Post a Comment