Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

दीवारें गिर रही हैं


दीवारें गिर रही हैं ।
और दो दिल मिल रहे हैं ।
अन्नत गहरी दुश्मनी में ।
झूठ के फूल फिर खिल रहे हैं ।

चलो देखें अब क्या बदलता है ।
इंसान बदलता है या इतिहास बदलता है ।
खून की जो प्यास थी दो दिलों में बाकी ।
कैसे कोई अब उसे पानी से बुझाता है ।

No comments:

Post a Comment