Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

लिखूं गर कुछ


लिखूं गर कुछ मैं सपनो की कलम से,
नाम तेरा निकलता है दिल की जुबां से,

ठहर जाते  हैं पल भी कुछ पल को,
तेरी यादों की खुशबु बिखर जाने से,
एक एहसास सा होता है तेरे होने का,
साँसे महकती हैं तेरी बात होने से,

फासले हैं दरमियाँ गर तो क्या हुआ,
मिटेगा नही प्यार यूँ धुप छॉव होने से,

एक गुजारिश है यह भूल ना जाना मुझको,
बना हूँ मैं तेरी ही हसीन चाहतों से,

ना रही जो मेरे ख़्वाबों की दुनियां,
मर जाऊँगा मैं तेरे खफा हो जाने से,

No comments:

Post a Comment