Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

ना रखोगे दृढ़ता अगर


ना रखोगे दृढ़ता अगर,
ईमान यहाँ बिकता है ,
हैं खरीदार आसपास बहुत,
इंसान बाज़ार में मिलता है ,
रिश्बत खोरी, मारा मारी,
भ्रष्टाचार का हल्ला है ,
सच्चाई यहाँ सोती है, 
झूठ का ही बोलबाला है ,
ना रखोगे दृढ़ता अगर,
ईमान यहाँ बिकता है ,

मंदिर किनारे बैठे बच्चे हैं ,
कुछ भूखे बच्चे है ,
कुछ रोते बच्चे हैं ,
भीख मांगते छोटे बच्चे हैं  ,
सूख चूका है दया का समुन्द्र,
बदलाव यहाँ कागजों में है ,
ना रखोगे दृढ़ता अगर,
ईमान यहाँ बिकता है ,

शिक्षा यहाँ सड़कों पर है ,
सफलता यहाँ नोटों पर है,
जितना बाप का नाम चलता है,
बेटे का उतना काम बनता है,
चिंता सबको सत्ता की है ,
सियासत यहाँ दंगों पर है,
ना रखोगे दृढ़ता अगर,
ईमान यहाँ बिकता है ,

साजिशों और रंजिशों में ,
आंतक का काला साया है,
अर्थब्यबस्था में मंदी है,
मंहगाई की मार है,
खो गया है सम्मान कहीं ,
वोट की राजनीति है,
ना रखोगे दृढ़ता अगर,
ईमान यहाँ बिकता है !!



No comments:

Post a Comment