Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

बेहद ख़राब हैं हालात


बेहद ख़राब हैं हालात कि कैसे जिएँ हम।
बंजर हुआ है आसमान कि कैसे जिएँ हम।

मेघ भी सलीके से है दूर जा रहा।
धरती हुई है उदास कि कैसे जिएँ हम।

कहीं कोई बर्षा नहीं, मेघ का कोई चर्चा नहीं।
सूख रहे हैं नदी-नाले कि कैसे जिएँ हम।

गर्मी से हुआ जा रहा है अब तो हाल बुरा।
कैसे इसको सेहें बोलो कि कैसे जिएँ हम।

No comments:

Post a Comment